कानपुर 19 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) महाराजपुर के प्राचीन गंगाघाट नजफगढ़ (विपौसी) में प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान सोने के सिक्के और आभूषण मिले। मंदिर के आसपास खुदाई के दौरान काम करते समय मजदूरों को खजाना हाथ लग गया। खुदाई करते समय जमीन में मिट्टी में निकला। इसमें सोने-चांदी के सिक्के और जेवरात रखे हुए थे। मजदूरों में खजाने के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को हिरासत में ले लिया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
कानपुर सरसौल महाराजपुर के प्राचीन गंगाघाट नजफगढ़ (विपौसी) में बुधवार रात मजदूरों को प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान सोने के सिक्के और आभूषण मिले। बटवारे के दौरान हुए विवाद जमीन में गड़ा खजाना मिलने का खुलासा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। महाराजपुर थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने बताया सिक्के किस जमाने के हैं। इसकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग से मदद मांगी गई है।
No comments:
Post a Comment