कानपुर 18 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) मासूम बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में कल्यानपुर थानाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होने के कारण उन्हें कई संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बतादें की विगत 2 दिन पूर्व नजीराबाद थाना क्षेत्र से ओमकारेश्वर स्कूल के एक छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस की सक्रियता के चलते बाइक सवार बदमाश बच्चे को फतेहपुर जा रही, एक बस में बैठा कर वहां से भाग खड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस की टीमों के द्वारा फतेहपुर पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया था। SSP के निर्देशन में बनाई गई पुलिस टीमों में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष सतीश सिंह की अहम भूमिका रही थी।
कल्याणपुर उद्योग व्यापार मण्डल एवं कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने कल्याणपुर थानाध्यक्ष सतीश सिंह को हॉस्टल संचालक मंजीत शुक्ल के बेटे आदित्य शुक्ल उर्फ़ नंदू को अपरहणकर्ताओ के चंगुल से छुड़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर संदीप पाण्डेय, लकी वर्मा, पुत्तान ठाकुर, मनोज कालवानी ,रवि नीरज रजावत, आशू , राज आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment