कानपुर 30 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) पत्रकारों के हित के लिए कार्य करने वाले संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव पुनीत निगम जी को यूपी संदेश के संपादक हँसीनुजमा अंसारी के द्वारा सम्मानित किया गया। आईरा के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव पुनीत निगम जी ने बताया कि आईरा भारत में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है। आईरा संगठन भारत के 23 राज्यों में पत्रकारों के हितों के प्रति कार्य करता है।
यूपी संदेश के सम्पादक हँसीनुजमा अंसारी ने बताया कि आईरा विगत कई वर्षों से पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रही है। आईरा पत्रकारों का संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है, जो दुख-सुख में हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा रहता है। आईरा को बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय पुनीत निगम जी को जाता है क्योंकि उन्होंने कभी पत्रकार को बड़े-छोटे के नजरिये से नहीं देखा और सभी पत्रकारों को एक ही धागे में पिरोते हुए एक मिसाल कायम करदी।
No comments:
Post a Comment