कानपुर 5 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी). कानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 18 वाहन बरामद किये हैं। वाहनों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
कानपुर के नवाबगंज थाने की पुलिस को लगातार गंगा बैराज क्षेत्र से वाहन चोरो के सक्रिय होने की सुचना प्राप्त हो रही थी। नवाबगंज पुलिस, एसएसपी की स्वाट टीम और आईजी की क्राइम ब्रांच इस मामले के सुरागसी में लगी हुई थी। इसी दौरान गैंग के सदस्य अशोक की पत्नी ने घरेलू हिंसा की शिकायत नवाबगंज थाने में कर दी। जिसकी जाँच के लिए पुलिस ने आरोपी पति अशोक की पड़ताल की तो महिला का पति अशोक 10 हज़ार का इनामी अपराधी निकला। पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर पूंछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गये। एस०एस०पी० अखिलेश मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अशोक ने बताया कि उनका सरगना राजीव सिंह उर्फ़ जे० जे० जनपद भदोही का शातिर अपराधी है। इनकी गैंग का मुख्य कार्य पब्लिक ऑन डिमांड गाडी चुराने का है। नई गाड़ियों का इंजन नंबर और चेसिस नंबर डाई से बदलकर आरटीओ से नया रजिस्ट्रेशन कराकर अच्छे दामों में बेचा जाता था। रजिस्ट्रेशन आरटीओ में दलालो के माध्यम से आसानी से हो जाता था। वही पुरानी गाड़ियों को कबाड़ी के हाँथो कटवा देते थे। अशोक की निशानदेही पर पुलिस टीम ने 7 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरो के पास से 10 महिन्द्रा बोलेरो , 2 मारुती स्विफ्ट डिज़ायर , 5 रॉयल इनफील्ड बुलेट और एक अपाचे गाडी बरामद हुई जिनकी कीमत 1 करोड़ रूपए आँकी जा रही है। एस०एस०पी० ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment