कानपुर 9 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) कल 10 अप्रैल भारत बंद के मद्देनजर कानपुर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए गए हैं। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए कानपुर नगर के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आज रात से ही संदिग्ध लोगों पर अपनी कड़ी नजर रखेंगे पुलिस अधिकारी कल होने वाले बंद को सख्ती से लेते हुए मामले को खुद मॉनिटर कर रहे हैं। संपूर्ण जनपद में धारा 144 लागू कर दी गयी है। जिसके तहत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति न इक्कठे हो इस पर भी नजर राखी जा रही है और न ही बिना अनुमति के कोई जुलूस, रैली, बैठक की जा सकेगी। जहां कहीं भी लोगों का बिना अनुमति के जमावड़ा लगा पाया जायेगा उसकी वीडियोग्राफी होगी तथा शांति भंग होने की दशा में व धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारीगण प्रातः 7:00 बजे से अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिविल डिफेंस एवं विशेष पुलिस अधिकारी शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में लेखपाल, सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा, रोजगार सेवक इत्यादि के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। प्रधान और कोटेदार भी लगातार प्रशासन को इस प्रकार के किसी कार्यक्रम प्रस्तावित होने की दशा में सूचना देने के लिए तत्पर हैं। सोशल मीडिया सेल भी लगातार ऐसी खबरों को फॉलो कर रहा है। सोशल मीडिया पर समाजविरोधी या कानून विरोधी अगर कोई भी टिप्पणी डाली जाती है या अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतः सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया द्वारा अनेकों रूप में फैलाई जा रही खबरों को नजरअंदाज करें तथा कानून के दायरे में रहकर ही अनुमति प्राप्त करने के पश्चात किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करें।
Monday, April 9, 2018
भारत बंद को लेकर कानपुर पुलिस ने कसी कमर, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
भारत बंद को लेकर कानपुर पुलिस ने कसी कमर, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Reviewed by Admin
on
April 09, 2018
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment