कानपुर 7 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी/अमित राजपूत) अरमापुर थाना परिसर में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने 10 अप्रैल को होने वाले भारत बंद व 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कार्रवाई अवश्य होगी।
क्षेत्रवासियों से उन्होने अपील कि यदि कहीं भी अशांति फलने की आशंका बनती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
इस अवसर पर चंद्र प्रभा यादव, विनीत श्रीवास्तव, अमित कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, अनवारुल हसन, विजय कुमार तिवारी, रमाकान्त शिवहरे, निशांत तिवारी, धीरज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment