कानपुर 10 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) उत्तर प्रदेश राजस्व सीजनल संग्रह अमीन सेवक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद कानपुर नगर के तत्वाधान में अध्यक्ष विरेंद्र कुमार राम की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी कार्यालय सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहा है। शासनादेशों व नियमावली का अनुपालन नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी आख्या बनाकर शिकायतों का निस्तारण दिखाया जा रहा है। सीआरए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को छुपाने व दोषियों को बचाने के लिए पूरी कोशिश हो रही है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सीजनल संग्रह सेवकों व सीजनल संग्रह अमीनों का रिक्त पदों पर विनियमितिकरण किया जाए। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही विनियमितिकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रुप से वीरेंद्र कुमार, यशवंत सिंह, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण बाजपेई अरविंद रावत, संजय अवस्थी, रामेंद्र तिवारी, रामचंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Tuesday, April 10, 2018
कानपुर - अपनी मांगों को लेकर अमीनों ने दिया धरना
कानपुर - अपनी मांगों को लेकर अमीनों ने दिया धरना
Reviewed by Admin
on
April 10, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment