कानपुर 10 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोदी जी पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करना चाहते हैं लेकिन सरसौल नर्वल तहसील का एक दबंग पड़ोसी मोदी जी के इस अभियान के आगे रोड़ा बनकर खड़ा हुआ है। नर्वल तहसील क्षेत्र के सेमरझाल इलाके के दबंग ने एक परिवार के घर में शौचालय बनाने पर रोड़ा अड़ा रखा है। जिस वजह से परिवार खुले में शौच करने को मजबूर है।
सेमरझाल निवासी बाबू खाँ पुत्र शुभराती अपनी जमीन पर शौचालय बनवा रहे थे। इस दौरान दबंग पड़ोसी ने विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। गाँव के ही दबंग इस्लाम चाँद बाबू ने शौचालय का निर्माण नही कराने दिया। पीड़ित परिवार ने नर्वल थाने मे जाकर तहरीर दी। गाँव के लोगो ने बताया की इस्लाम और चाँद बाबू छेड़खानी के आरोप मे जेल भी जा चुके है। नर्वल थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार को जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही।
सेमरझाल निवासी बाबू खाँ पुत्र शुभराती अपनी जमीन पर शौचालय बनवा रहे थे। इस दौरान दबंग पड़ोसी ने विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। गाँव के ही दबंग इस्लाम चाँद बाबू ने शौचालय का निर्माण नही कराने दिया। पीड़ित परिवार ने नर्वल थाने मे जाकर तहरीर दी। गाँव के लोगो ने बताया की इस्लाम और चाँद बाबू छेड़खानी के आरोप मे जेल भी जा चुके है। नर्वल थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार को जाँच कर कार्यवाही करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment