कानपुर 5 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी). पुलिस ने डॉक्टर की कनपटी पर तमंचा लगाकर लूट करने के मामले में वांछित अभियुक्त को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
काकादेव पुलिस ने आज शाम चेकिंग के दौरान विगत दिनों पूर्व डॉक्टर की कनपटी पर तमंचा सटाकर लूट के मामले में वांछित चल रहे रावतपुर सर्वेंट क्वार्टर निवासी अभियुक्त अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस को अभियुक्त के पास से 312 बोर का एक देशी तमंचा और 312 बोर का एक जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल व 2700 रुपये बरामद हुए। अंकित मिश्रा पर काकादेव, स्वरूप नगर, नवाबगंज थाना क्षेत्रों से कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमे 3 मामले लूट के दर्ज हैं।
काकादेव एस० ओ० का कहना है कि अंकित मिश्रा आवारा बदमाश टाइप का व्यक्ति है व अपने साथियों के साथ मिलकर छेड़छाड़ व राहगीरों से तमंचा लगाकर लूटपाट करता है व लूट के पैसे अपने शौक व नशेबाजी पर खर्च करता है।
No comments:
Post a Comment