कानपुर देहात 15 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) राजपुर थाना क्षेत्र के बैना गांव में हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद में तीन युवकों ने दलित किशोरी को सरेआम आग लगा दी। बैना गांव निवासी रमेश चंद्र संखवार की हाईस्कूल की परीक्षा दे रही बेटी निधि शाम साढ़े 7 बजे पड़ोस में लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। तभी पड़ोस में रहने वाले रमेश के पुत्र सोनू से पानी भरने को लेकर उसका विवाद हो गया। किशोरी के परिवार वालों कर आरोप है कि सोनू ने बेटी से मारपीट की और उसकी बाल्टी फेंक दी। निधि नहीं मानी तो सोनू ने अपने भाइयों बीरू और नीरज को भी बुला लिया। इसके बाद तीनों ने उसे पीटने के साथ उसके दरवाजे तक उसका पीछा किया और वहीं पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। सरेशाम हुई घटना से गांव में हड़कंप मच गया। किशोरी के परिजन खेतों की ओर गए हुए थे और घटना की जानकारी पर भागते हुए घर पहुंचे। इधर मामले की सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई। किशोरी को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया है।
राजपुर एस० ओ० का कहना है कि विवाद के बाद लड़की के खुद आग लगा लेने की बात सामने आई है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment