कानपुर:-एस.सी./एस.टी एक्ट को निष्क्रिय करने व दलितों के भारत बंद को समर्थन देने के लिये आज कम्पनी बाग चौराहा अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से दलित पैंथर पार्टी ने विशाल मोटर बाइक रैली निकाली। पार्टी के अध्यक्ष धनीराम बौध्द की अगुवाई में रैली निकाली गई । रैली में सैकड़ों मोटर साइकल व कारें थी। दलित पैंथर पार्टी ने एस सी/एस.टी एक्ट को निष्प्रभावी किये जाने व भारत बंद को समर्थन देने के लिये इस रैली का आयोजन किया ।
भारी पुलिस बल ने रैली को किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने से रोकने के लिये बल प्रयोग किया नतीजा रैली शांति पूर्ण तरीके से निपटी। विशाल जन समूह सरकार को कोसते हुए जय भीम के नारे लगाते हाथों में नीले झंडे लिये थे। रैली की वजह से जनता को जाम जैसी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।Monday, April 2, 2018
दलित पैंथर पार्टी ने निकाली विशाल मोटर बाइक रैली
Reviewed by Admin
on
April 02, 2018
Rating: 5

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment