कानपुर 11 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) समाजवादी पार्टी ग्रामीण की स्थिति बीते कई माह से ठीक नही है। नये अध्यक्ष बनने के साथ ही सपा ग्रामीण में कई बड़े चेहरे भावहीन हो चुके है। सूत्रो की माने तो अभी तक आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए कोई शुरूआत नही हो सकी है। बुधवार को सपा ग्रामीण कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सपा के पूर्व मंत्री तथा बड़े नेता शिव कुमार बेरिया के साथ कल्यानपुर पूर्व विधायक सतीश निगम उपस्थित थे।
बुधवार को सपा ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। सभी पदाधिकारी नये अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के 100 दिनों का कार्यकाल पूरे होने पर उन्हे सरप्राईज देना चाहते थे। बैठक में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया तथा पूर्व विधायक सतीश निगम के साथ अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। अपने उदबोधन के दौरान पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि सपा में कुछ चवन्नीछाप लोग शामिल हो गये है। जिससे पार्टी की स्थिति पर असर पड़ेगा। इसी बीच इसका विरोध करते हुए पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि पार्टी में बसपा व भाजपा के लोगो को शामिल किया गया है। कहा कि भाजपा के लोग पार्टी में अच्छाइयों को समझ कर आए हैं, वरना केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें है और ऐसे में कोई भाजपाई अपनी पार्टी क्यों छोड़ना चाहेगा। इसी बात को लेकर मंत्री और विधायक में गरमागरमी बढ़ गयी। थोड़ी देर बाद मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि उनका अपमान हुआ है तथा आज के बाद वह ग्रामीण पार्टी कार्यालय नही आयेंगे।
No comments:
Post a Comment