पटना: बिहार में लगातार पत्रकारों की हत्या कर अपराधी सरकार को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन सरकार ने कार्रवाई करने के बदले चुप्पी साध ली है। यहाँ के पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं। बिहार में आये दिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के इन कलमकार साथियों की हत्याएं हो रही है। पत्रकारों की हत्या एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार पत्रकारों पर हमला कर अपराधी उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। यहाँ पत्रकारों के अधिकारों का हनन हो रहा है, फिर भी बिहार सरकार मौन धारण किये हुए है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस राज्य में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य में कानून-व्यवस्था की बात करना बेईमानी होगी। सूबे के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन, सासाराम में पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह और समस्तीपुर में पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश हत्याकांड के बाद आरा में नवीन निश्चल और बिजय कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आइरा के प्रदेश अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर सरकार हत्यारों पर कार्रवाई के लिए अब कितने पत्रकारों की कुर्बानी चाहती है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जबाब देना चाहिए कि आखिर पत्रकारों की लगातार हो रही हत्याओं पर वे चुप क्यों हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि बिहार में पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या के खिलाफ ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) अब आरपार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, मृत पत्रकारों के परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, हत्याकांड के मामले स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को सजा दिलाने एवं बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर अॉल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) अगामी 19 अप्रेल को राजधानी पटना में धरना देगा। धरना के माध्यम से अगर बिहार सरकार हमारी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं करेगी तो आईरा बिहार सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन शुरु करेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बिहार में काम करने वाले प्रिंट मिडिया-इलेक्ट्रानिक के सभी पत्रकार साथियों से अगामी 19 अप्रेल 2018 को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना में शामिल होने का आह्वान किया। सूबे के पत्रकारों से अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए संगठित होने का भी आह्वान किया।
Friday, April 6, 2018
बिहार - पत्रकार हत्याकांड के विरोध में 19 अप्रैल को पटना में आईरा करेगा विशाल धरना प्रदर्शन
बिहार - पत्रकार हत्याकांड के विरोध में 19 अप्रैल को पटना में आईरा करेगा विशाल धरना प्रदर्शन
Reviewed by Admin
on
April 06, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment