कानपुर:-देश को मजबूत बनाने के लिये देश के युवाओं को नशे से दूर रहने की मुहिम छेङ मो.अशिफ ने कानपुर स्थित 85/65लक्ष्मी पुरवा एल्डिगो गार्डेन में स्ट्रॉंग पावर जिम का उद्घाटन किया।जिम में अत्याधुनिक एक्सरसाइज मशीनें लगाई गयी है। जहां स्त्री पुरुष दोनों ही अपने बेहतर स्वास्थ के लिये इस जिम में सदस्यता ले सकते है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए मो.अशिफ ने अपने शहर को संदेश देते हुए ये कहा जहां देश में आज युवा नशे का गुलाम बनता जा रहा है। देश के लिये बहुत ही गम्भीर विषय है इसी गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने इस जिम का उद्घाटन किया है । उन्होंने अपने संदेश में ये भी कहा की मैं कानपुर शहर की जनता से अपील करता हूँ की बच्चों को अच्छी आद्तो की जानकारी सबसे पहले परिवार से ही मिलती है इसलिये सभी से अनुरोध है की अपने बच्चों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दे और बचपन से ही कसरत करने के फायदे बताये। जब बचपन स्वस्थ होगा तो जवानी स्वस्थ होगी जब जवानी स्वस्थ होगी तो देश स्वस्थ होगा और जब देश स्वस्थ होगा तो देश तरक्की की राह पर चलेगा। इसी लिये सभी मेरी इस मुहिम का हिस्सा बने।
Monday, March 12, 2018
युवाओं में नशामुक्ति की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से खुला स्ट्रॉंग Power जिम
युवाओं में नशामुक्ति की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से खुला स्ट्रॉंग Power जिम
Reviewed by Admin
on
March 12, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment